मधेपुरा: विद्युत् आपूर्ति बदहाल-कार्यालय में तालाबंदी


संवाददाता,मधेपुरा/11 अप्रैल 2010
मधेपुरा के लोग पिछले कई माह से बिजली के आभाव में अँधेरे में रहने को विवश हैं.बिजली आपूर्ति नियमित नहीं रहने के कारण जहाँ छोटे-मोटे उद्योग धंधे,व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य बंद है,वहीँ बिजली के सहारे पठन-पाठन में लगे लोगों एवं छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.आजिज लोगों व राजनैतिक दल के नेताओं ने नियमित विद्युत् आपूर्ति की मांग को लेकर आन्दोलन शुरू कर दिए हैं.
इसी के तहत राजद और भाकपा के नेताओं ने आन्दोलन के प्रथम चरण में विद्युत् कार्यालय मधेपुरा के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा कार्यालय में तालाबंदी कर पूर्ण रूपें कार्य को ठप्प कर दिया.आन्दोलनकारियों के तेवर को देख विद्युत् विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पिछले दरवाजे से कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए.विभाग के अधिकारी ने दूरभाष पर मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता को बताया कि पटना से ही कम बिजली की आपूर्ति होती है.जब तक पटना से नियमित व निर्धारित बिजली नहीं मिलेगी तब तक यहाँ विद्युत् आपूर्ति कि व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती.
  आन्दोलनकारी स्थानीय सांसद,मुख्यमंत्री,बिजलीमंत्री तथा स्थानीय विधायक  के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे.इतना ही नहीं,आन्दोलनकारियों का आरोप था कि सरकार जानबूझ कर मधेपुरा के साथ बिजली मामले में ना-इंसाफी कर रही है.
इससे सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मधेपुरा: विद्युत् आपूर्ति बदहाल-कार्यालय में तालाबंदी मधेपुरा: विद्युत् आपूर्ति बदहाल-कार्यालय में तालाबंदी Reviewed by Rakesh Singh on April 11, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.