गाजे-बाजे के साथ दहेज दानव का पुतला फूंका

मधेपुरा के सिंहेश्वर में प्रखंड लोक शिक्षा समिति ने समाज के सबसे बड़ी कुरीति के खिलाफ बिगुल फूंकते हुऐ दहेज दानव का दहन कर इस कुरीति को समाप्त करने का सामाजिक स्तर पर शुरूआत किया ।


साक्षर भारत के सभी साक्षरता कर्मी, टोला सेवक, प्रेरको ने लोक शिक्षा समिति के कार्यालय से गाजे बाजे के साथ  दहेज दानव का विशाल काय पुतला लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिंहेश्वर पुल के पास पहुच कर कुरीतियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और पुतला में आग लगा दिया । पुतले में रखे हर पटाखे के आवाज पर साक्षरता कर्मी झूमते रहे । केआरपी शिव शंकर झा ने कहा समाज की इस कुरीति का दहन कर ही समाज को विकास के राह पर लाया जा सकता है । 

मौके पर नीतू कुमारी, सौरभ कुमार, बालेश्वर रजक, पन्ना लाल सरदार, लक्ष्मण रजक, नरेश सरदार, बिजल ऋषिदेव, मो. उस्मान अली, बारीक आलम, कलाम आजाद, रीता कुमारी, किरण कुमारी, विनिता कुमारी, रूबी कुमारी, प्रतिमा देवी, अर्पणा कुमारी, चंदा कुमारी, विजय कुमार, शिवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, विरेंद्र सरकार, विजेंद्र सरदार, मो. रहमत, जैनुल अहमद, दीपक रजक, प्रभात कुमार, अशोक पासी मौजूद थे ।
 

गाजे-बाजे के साथ दहेज दानव का पुतला फूंका गाजे-बाजे के साथ दहेज दानव का पुतला फूंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.