कोसी में आधी आबादी ने दिखाई ताकत, कई सीटों पर हुई काबिज

सुपौल। कोसी प्रमंडल के तीनों जिले के 03 नगर परिषद् एवं 04 नगर पंचायत में नगर की सरकार ने आकार ले लिया है। जिसमें आधी आबादी ने कई सीटों पर कब्जा जमा कर जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है।

माना जा रहा है कि आधी आबादी की इस जीत से कोसी की अगली राजनीति में काफी बदलाव आनेवाला है।
जिस प्रकार राजनीति के कई धुरंधरों को धूल चटाकर महिला पार्षदों ने अपनी जीत पक्की की है,उसी तरह सुदूर देहाती इलाके में शुमार कोसी के इलाके के विकास की गति को तेज करने की उन्होंने ठानी है।
जानकारों का मानना है कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में आधी आबादी ने कोसी के सभी इलाके में जीत का परचम लहराया है। उनकी इस जीत ने तय कर दिया है कि आने वाले समय में कोसी की राजनीति में महिलाओं की भूमिका अहम् होने वाली है।

ये है आंकडे़:
सुपौल नगर परिषद् के मुख्य पार्षद पद पर दोबारा निर्विरोध चुनी गई अर्चना कुमारी, वहीं उप मुख्य पार्षद पर किरण देवी ने कब्जा जमाया
मधेपुरा के मुख्य पार्षद के चुनाव में विजयी रही सुधा कुमारी
सहरसा के मुख्य पार्षद के रूप में निर्वाचित हुई रेणु सिन्हा
वीरपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पद पर काबिज हुई रामशीला देवी
निर्मली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित हुई दुलारी देवी
सिमरी बख्तियारपुर की मुख्य पार्षद चुनी गई रौशन आरा
मुरलीगंज नगर पंचायत के दोनों सीट पर पुरूषों का रहा कब्जा.
कोसी में आधी आबादी ने दिखाई ताकत, कई सीटों पर हुई काबिज कोसी में आधी आबादी ने दिखाई ताकत, कई सीटों पर हुई काबिज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.