अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा बरदाहा एवं  चिकनोटवा में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का अपर मुख्य पदाधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा एवं घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ ललन कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया.

आज जहाँ भतरंधा स्वास्थ्य केंद्र को चालू कर दिया गया वहीँ इसी दौरान बाकी बचे पंचायत के गांव बरदाहा स्वास्थ्य केंद्र में पानी तथा बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हो पाया. चिकनौटा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में चारदिवारी नहीं रहने व यहां भी बिजली पानी एवं साफ सफाई की सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण अपर मुख पदाधिकारी व जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी ने स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार को कहा कि इन सभी कमी को जल्द दूर कराये और दस दिनों के अंदर उप स्वास्थ्य केंद्र चालू कराएं.

वहीँ स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ने कहा कि जल्द ही साफ सफाई कर पानी बिजली शौचालय की सही व्यवस्था कर उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चालू कर दी जाएगी.
अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.