'नहीं बनाया मंत्री तो चलेगा चरणबद्ध आन्दोलन': महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड मुख्यालय में भी  बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र नारायण यादव को फिर से मंत्री नहीं बनाने को ले कर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की एक बैठक मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में बुलाई जिसमें कहा गया कि अगर हमारे पूर्व मंत्री को मंत्री पद नहीं मिला तो इस क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हो पायेगा.
             बैठक  में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार को लिखित आवेदन भेजने का फैसला लिया गया. कार्यकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि नरेंद्र नारायण यादव को अगर फिर भी मंत्री नहीं बनाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.
      इस अवसर पर चौसा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सचिव नरेश ठाकुर निराला, अम्बिका प्रसाद गुप्ता ,शिव कुमार यादव, घनश्याम मंडल, सत्तर आलम, अबुशलेह सिद्दिकी, कैलाश पासवान, बनारसी मंडल, संजय मंडल, सुबोध यादव, राजद से प्रखंड अध्यक्ष सुशील यादव, रागुनंदन यादव, अमोल यादव, जटाशंकर यादव, गुलाम नबी आदि उपस्थित थे.
'नहीं बनाया मंत्री तो चलेगा चरणबद्ध आन्दोलन': महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक 'नहीं बनाया मंत्री तो चलेगा चरणबद्ध आन्दोलन': महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.