मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रबी महोत्सव कार्यक्रम का उद्धाटन प्रमुख कविता देवी ने किया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी यदुननंदन प्रसाद यादव ने कहा कि आज तकनीक के जरिए खेती करने से किसानों की तरक्की निश्चित है.
उन्होंने नई तकनीक को धरातल पर उतारने की योजना पर बल देते हुए कहा कि जीरो टिलेज से खेती करने से किसानों की उपज लगभग दोगुना हो जाती है. खेती करने में भी जुताई नहीं करना पडता है. साथ ही सरकार द्वारा 2020 रूपये का किट किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. जीरो टिलेज मशीन से बिना जुताई के बोआई किया जायेगा और उसका खर्च भी कृषि विभाग वहन करेगा. प्रखंड में 259 एकड जमीन मे इस योजना का लाभ 259 किसानों दिया जायेगा.
बीऐओ राजदेव राम ने कहा मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना में किसानों को 540 रूपये में 90 प्रतिशत अनुदान के साथ 54 किसानों के बीच वितरित किया जाऐगा. 22 नवंबर से प्रखंड में शिविर लगा कर बीज का वितरण किया जाएगा. मसूर की जगह दूसरी दलहन की मांग की गई है.
मौके पर संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक (आतमा )राजन बाला, बीडीओ अजीत कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल, केवाईके डा. मिथलेश कुमार, डीऐसी मिथलेश क्रांति, बीटीएम डा. विनोद कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार, आशीष कुमार, गुंजेश सुमन, संजीत पाण्डेय, किसान सलाहकार मनोज कुमार, पंकज कुमार, राणा संग्राम सिंह, पिंटू कुमार, अशवनी पाठक, प्रदीप कुमार , शिव शंकर सुमन, आदि मौजूद थे.
उन्होंने नई तकनीक को धरातल पर उतारने की योजना पर बल देते हुए कहा कि जीरो टिलेज से खेती करने से किसानों की उपज लगभग दोगुना हो जाती है. खेती करने में भी जुताई नहीं करना पडता है. साथ ही सरकार द्वारा 2020 रूपये का किट किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. जीरो टिलेज मशीन से बिना जुताई के बोआई किया जायेगा और उसका खर्च भी कृषि विभाग वहन करेगा. प्रखंड में 259 एकड जमीन मे इस योजना का लाभ 259 किसानों दिया जायेगा.
बीऐओ राजदेव राम ने कहा मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना में किसानों को 540 रूपये में 90 प्रतिशत अनुदान के साथ 54 किसानों के बीच वितरित किया जाऐगा. 22 नवंबर से प्रखंड में शिविर लगा कर बीज का वितरण किया जाएगा. मसूर की जगह दूसरी दलहन की मांग की गई है.
मौके पर संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक (आतमा )राजन बाला, बीडीओ अजीत कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल, केवाईके डा. मिथलेश कुमार, डीऐसी मिथलेश क्रांति, बीटीएम डा. विनोद कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार, आशीष कुमार, गुंजेश सुमन, संजीत पाण्डेय, किसान सलाहकार मनोज कुमार, पंकज कुमार, राणा संग्राम सिंह, पिंटू कुमार, अशवनी पाठक, प्रदीप कुमार , शिव शंकर सुमन, आदि मौजूद थे.
'नई तकनीक से खेती पर किसानों की तरक्की निश्चित': रबी महोत्सव कार्यक्रम का उद्धाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 21, 2015
Rating:
No comments: