जिले३ में मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो रही है
जो 19 मार्च तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाये
गए हैं जिनपर कुल 33242 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. मधेपुरा अनुमंडल में 28
केन्द्र बनाये गए हैं जबकि उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 6 केन्द्रों पर परीक्षा
संचालित की जायेगी जहाँ सिर्फ लड़कियां ही सम्मिलित होंगी.
कदाचारमुक्त
परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव तैयारी कर रही है जबकि पुलिस
अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि कदाचार रोकने के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस
बल मंगाया गया है. इसमें करीब 5 सौ सिपाही और होमगार्ड होंगे जिनमें 50 महिलाओं कि
भी प्रतिनियुक्ति की गई है. विभिन्न केन्द्रों पर वरीय पदाधिकारियों की लगातार
गश्ती होगी.
दूसरी
तरफ जिला मुख्यालय में परीक्षार्थियों के अलावे अभिभावकों की भीड़ बढ़ गई है जो इस
ताक में लग गए हैं कि उनके परीक्षार्थियों को कैसे नक़ल कराया जाय.
मैट्रिक परीक्षा आज से: 33 हजार परीक्षार्थी शामिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2013
Rating:


No comments: