|ओमप्रकाश|12 मार्च 2013|
मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थानान्तर्गत सुखासन नहर
के पास एक अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. गेहूं खेत में मिली लाश
को देखने से स्पष्ट होता है कि लगभग 35 वर्षीय मृतक की जघन्य हत्या हुई है. लाश के
कान और अँगुलियों को काट लिया गया है और गले में रस्सी के निशान हैं.
मधेपुरा
के एसपी सौरभ कुमार शाह ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि लाश को देखने से ऐसा प्रतीत
होता है कि हत्या बदले की भावना से प्रेरित होकर किया गया है. अंदाजा है कि हत्या कहीं
और करके लाश को यहाँ फेंक दिया गया है. लाश की पहचान कराने के प्रयास किये जा रहे
हैं.
जाहिर
सी बात है लाश की पहचान हो जाने पर यह पता करना आसान हो जायेगा कि उस व्यक्ति की
दुश्मनी किनके साथ थी या फिर हत्या की कोई और वजह थी.
अज्ञात लाश मिलने से सनसनी: नृशंस हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2013
Rating:

No comments: