आत्महत्या करना चाहते थे अन्ना हजारे

भारत के दूसरे गांधी के रूप चर्चित अन्ना हजारे के जीवन के सच से आज हर कोई रूबरू होना चाहता है.अन्ना के जिंदगी का एक महत्वपूर्ण सच ये भी है कि अन्ना हजारे ने तब आत्महत्या करने की भी सोच ली थी जब १९६५ के युद्ध में खेमकरन सेक्टर पर एक हवाई हमले में उन्होंने अपने १९ साथियों को खो दिया था.उस वक्त अन्ना सोचने लगे थे कि आज हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है,देश और समाज के लिए सोचने कि फुर्सत किसी को नहीं है.यह सब कुछ सोचकर अन्ना आत्महत्या करने का विचार कर रहे थे. पर आत्महत्या के विचार से जूझ रहे अन्ना को उस समय नई दिल्ली स्टेशन स्वामी विवेकानंद की एक पतली पुस्तक मिली और फिर उसे पढकर अन्ना में एक नया जोश भर गया.
     उक्त बातों का खुलासा अन्ना हजारे ने हाल में मीडिया के साथ साक्षात्कार में किया था.खबर ये भी है कि अन्ना के उक्त खुलासे से देश भर में स्वामी विवेकानंद की पुस्तकों की भी बिक्री बढ़ गयी है.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
आत्महत्या करना चाहते थे अन्ना हजारे आत्महत्या करना चाहते थे अन्ना हजारे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.