क्या बिहार में शिक्षा की स्थिति में वाकई सुधार हो रहा है?

राकेश सिंह/०१ मई २०११
राज्य की वर्तमान सरकार ने भरसक शिक्षा की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया हो,पर हकीकत कुछ और ही नजर आती है.खास कर नियोजन पर बहाल शिक्षकों ने राज्य में शिक्षा का बेडा गर्क कर रख दिया है.दरअसल इन
नियुक्तियों में वैसे बेरोजगारों की चांदी हो गयी जिनमे एक बड़ी फौज अयोग्य लोगों की थी.मानदेय पर बहाली के लिए अधेड़ों की फौज ने फर्जी सर्टिफिकेट तक का सहारा ले लिया.बहाली हुई नही कि ये अपने को स्थायी करने तथा वेतन बढाने के लिए आंदोलन की तैयारी में जुट गए.ठेके पर बहाल ये शिक्षक पढाना छोड़ कर पटना तक प्रदर्शन करने जाने में भी नही चूकते है.इनमे से ज्यादा शिक्षक अधेढ़ किस्म के हैं जिनका पढाई-लिखाई से वर्षों पूर्व नाता टूट चुका था.अयोग्य शिक्षकों की बहाली हो गयी,इस बात को लगता है सरकार भी मान रही थी.तब ही तो दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ पर इस परीक्षा की स्थिति भी कुछ और ही बयां कर रही थी.एक तो प्रश्न बच्चों वाले पूछे गए थे ऊपर से पास मार्क्स इतने कम कि लगभग सारे अयोग्य इस परीक्षा में पास हो गए. स्कूल जाकर पढाने में भी इन्हें कोई खास दिलचस्पी नही है.खास कर ग्रामीण क्षेत्र के ये शिक्षक अपने ऊपर के पदाधिकारियों को मैनेज कर नियमित रूप से स्कूल तक नही जाते हैं.
         दक्षता परीक्षा में पास बहुत से शिक्षक न तो सप्ताह के सातों दिनों का नाम सही लिख सकते है और न ही उन्हें सामान्य ज्ञान की थोड़ी जानकारी है.स्थिति नाजुक है.सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे गरीब तबके के होते है.संपन्न परिवार के अधिकांश बच्चे कॉन्वेंट में पढते हैं.सरकार अगर चाहे भी तो भी शायद ही संपन्न परिवार के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को सरकारी स्कूल में ऐसे अयोग्य शिक्षकों के हाथ सौंपे.शायद इन स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकाँश बच्चों के अभिभावकों को भी शिक्षा के स्तर से कोई लेना-देना नही है.सरकार की ओर से स्कूल जाने पर मिलने वाली सुविधाओं के लोभ से ही अधिकाँश गरीब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे रहे हैं.ऐसे में क्या ये पढाई कुछ हद तक सिर्फ दिखावा ही नही है? ऐसे में क्या राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारना है? शायद, जरूरत है सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार की, साथ ही कुछ ज्यादा ही अयोग्य शिक्षकों की छंटनी की भी, ताकि राज्य के बच्चों का भविष्य ऐसे अयोग्य शिक्षकों के द्वारा बर्बाद होने से बच सके.
क्या बिहार में शिक्षा की स्थिति में वाकई सुधार हो रहा है? क्या बिहार में शिक्षा की स्थिति में वाकई सुधार हो रहा है? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 01, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.