भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

 भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जयंती पर आज मधेपुरा NSUI ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा वर्ग छात्रावास में छात्रों के बीच और शंकरपुरा बेतोना पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर पिछड़े, दलित, वंचित और महिलाओं के उत्थान में उनके योगदान और संघर्ष पर चर्चा की गई । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि इस आधुनिक समाज वाले आधुनिक भारत कि नींव में सावित्रीबाई फुले का महत्वपूर्ण योगदान है। जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव और प्रताड़ना से भरे समाज में उन्होंने पिछड़ी, दलित, अछूत और महिलाओं के हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई पूरे जीवन भर लड़ते रहे । उन्होंने कहा कि समाज की ब्राह्मणवादी व्यवस्था ने हजारों वर्षों से  पिछड़ी, दलित जातियां और महिलाओं को शिक्षा और संपत्ति से वंचित रखा । बहुसंख्यक दलित जातियां को अछूत कहकर दुत्कारा गया और उन्हें मुख्यधारा से वंचित रखा गया । जिसके उत्थान के लिए सावित्री बाई फुले अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर महिला और वंचितों के शिक्षा के लिए एक मुहिम छेड़ी । तमाम विरोधों के बावजूद उन्होंने देश में पहला बालिका स्कूल पुणे में शुरू किया । बालविवाह, सती प्रथा और विधवा प्रथा का विरोध कर पुनर्विवाह को प्रोत्साहन दिया । 

प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज जिस समाज में समानता और भाईचारे के बीच रहते है, उस समाज को बनाने में फुले दंपति का योगदान है । उन्होंने कहा कि जातिगत भेदभाव और जाति प्रथा ने हमारी सभ्यता को दुनिया से काफी पीछे कर दिया । देश के लिए जातिप्रथा घुन है, जो हमारे आपसी भाईचारे के लिए और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से NSUI जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड सचिव ललन कुमार, शकरपुरा में रविशंकर कुमार, धीरेन्द्र राम, रामदेव रजक, मोहन साह, अभिनन्दन यादव, कामेश्वर राम, नुनुलाल, शीला देवी, सगुनीय देवी, कंचन देवी, गीता देवी, ललिता देवी, रतनी देवी, सुनीता देवी, श्यामा देवी, देवेंद्र यादव, अतिपिछड़ा वर्ग छात्रावास में सोनू कुमार सूद, दिलखुश कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार, रोशन कुमार, मंखुश कुमार, रणजीत, गुलशन, नीतीश विक्रम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 03, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.