9 दिवसीय सीजन मिथलेश सुग्गु मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक

मधेपुरा के बी एन मंडल स्टेडियम में 9 दिवसीय सीजन मिथलेश सुग्गु मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सीजन एकादश मधेपुरा ने सदभावना क्लब सोनबरसा को हराकर विजेता कप पर कब्ज़ा जमाया।

 सर्व प्रथम मैच की शुरुआत में अतिथि युवा समाजसेवी बिपिन कुमार, पूर्व खिलाड़ी दिनेश कृष्ण, गुलजार बंटी आदि अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया वहीँ आयोजन समिति की ओर से शानदार आतिशबाजी भी की गई।

ये टूर्नामेंट दिनांक 27 दिसंबर से लगातार चल रहा था। इस टूर्नामेंट में कोसी और सीमांचल की कुल 16 टीमें भाग ले रही थी। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों के द्वारा अपने दिवंगत साथी खिलाड़ी इंजीनियर वैभव राज उर्फ़ सीजन, इंजीनियर कुमार अभिनव उर्फ़ सुग्गु एवं मिथलेश कुमार की याद में आयोजन किया जा रहा था । ये तीनों प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी थे। सभी अतिथियों और खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि पूर्वक दो मिनट का मौन धारण कर तीनों खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दी। मधेपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी के लिए सोनवर्षा को आमंत्रित किया।

सोनवर्षा टीम की सुरुआती बल्लेबाजी में चन्दन पोलार्ड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विनीत झा ने 60 सद्दाम 12 और अंतिम ओवर में बादल ने 16 रन बनाये और निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 118 रन बनाये। 

मधेपुरा की ओर से गेंदबाजी में नीरज गुगली 2, कृष्ण प्रकाश 1, सुधाकर 2 और कप्तान चुटकी ने 1 विकेट लिया। 

जवाबी पारी में मधेपुरा सीजन 11 की तरफ से नीरज सिक्सर 23 रन, ब्रजेश रबाडा ने ताबड़तोड़ 33 गेंद में 62 रन बनाया और अपनी टीम को 14.2 ओवर में 122 रन बनाकर रोमांच से भरे इस मैच को जीत लिया।  ब्रजेश रबाडा के शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज घोषित किया गया। 

चुटकी बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बल्लेबाज सोनवर्षा के विनीत झा, कमेंट्री अजीत, रंजीत, प्रशांत सिंह और दिलखुश ने हिन्दी अंग्रेजी और स्थानीय मैथली भाषा ने कमेंट्री कर भरपूर मनोरंजन किया। स्कोरिंग का कार्य सौरभ ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया। वहीं इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोशल मिडिया फेसबुक और यूट्यूब पर सुशांत ब्लास्टर चैनल पर किया गया. कैमरामैन छोटू और ब्रॉडकास्ट में विक्रम झा का योगदान सराहनीय रहा।

अंपायर की भूमिका में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पैनल के राधव ठाकुर और अमरनाथ पोद्दार रहे । विजेता टीम को 25000 नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया और उपविजेता टीम को 15000 नगद और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया। अथिति के रूप में भूतपूर्व खिलाड़ी और रिटायर्ड बैंक पदाधिकारी श्री संतोष झा, दिनेश कृष्ण, गणेश शंकर विद्यार्थी, युवा नेता प्रिंस गौतम, समाजसेवी बिपिन कुमार, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, नशा मुक्ति केंद्र के भानु सिंह, जिम संचालक जाबाज खान, राशि मोर्टर ग्वालपाड़ा के अमित शेखर, पूर्व खिलाड़ी अमित सिंह मोनी, अनिल गुप्ता, महेश कुमार, गुलजार बंटी, विश्वजीत कुमार सोनू, भजन लाल आदि उपस्थित थे. 

वहीं मंच संचालन का कार्य आयोजक अमित यादव और धन्यवाद ज्ञापन पिंटू यादव और बिट्टू यादव ने किया। आयोजक के रूप में नीरज सुल्तानिया, राहुल, सन्नी एवं सभी स्टेडियम के खिलाड़ी मौजूद रहे।

9 दिवसीय सीजन मिथलेश सुग्गु मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक 9 दिवसीय सीजन मिथलेश सुग्गु मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.