राज्य स्तरीय द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 में मधेपुरा की 2 परियोजनाओं का चयन

मधेपुरा जिले के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि राज्य स्तरीय द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम–2025, जिसका आयोजन 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में किया गया, उसमें पूरे बिहार से चयनित 30 परियोजनाओं में से मधेपुरा जिले की 2 परियोजनाओं का चयन हुआ। 

इस कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकला के कक्षा 8 के छात्र शिवम कुमार एवं नेहा कुमारी ने अपनी शोध परियोजना का सफलतापूर्वक प्रस्तुतीकरण किया, जिनके मार्गदर्शक शिक्षक आनंद विजय (इनोवैशन कोच, अल्स्टॉम) रहे। वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेशना, ग्वालपाड़ा की कक्षा 9 की छात्राएँ प्रतिमा एवं प्रिया कुमारी भी चयनित रहीं, जिनका मार्गदर्शन सोनी कुमारी ने किया।

यह उल्लेखनीय है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकला में अल्स्टॉम के सहयोग से स्थापित STEM लैब विद्यार्थियों के लिए शोध, नवाचार और प्रायोगिक सीख का सशक्त केंद्र बनकर उभरी है। यह लैब बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने, समस्याओं की पहचान करने और समाधान आधारित परियोजनाएँ तैयार करने में निरंतर सहायक एवं लाभदायक सिद्ध हो रही है, जिसके कारण विद्यार्थी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृंदेश ठाकुर ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय में उपलब्ध STEM सुविधाओं का परिणाम है, जिसने पूरे विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया है। मार्गदर्शक शिक्षक आनंद विजय ने कहा कि जब बच्चों को सही दिशा, संसाधन और प्रयोग का अवसर मिलता है, तो वे राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं; यह चयन बच्चों की लगन और टीमवर्क का प्रतिफल है।

अल्स्टॉम के IR Head सैयद मोहिब हुसैन ने कहा कि “बाल वैज्ञानिकों की यह उपलब्धि दिखाती है कि जब बच्चों को सीखने-समझने और प्रयोग करने का सही मंच मिलता है, तो वे बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ते हैं। अल्स्टॉम शिक्षा और नवाचार से जुड़े ऐसे प्रयासों को लगातार प्रोत्साहित करता रहेगा।” वहीं कृष्ण कुमार, जिला सह-क्षेत्रीय समन्वयक, साइंस फॉर सोसाइटी, बिहार ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का सशक्त मंच है और मधेपुरा की दो परियोजनाओं का चयन जिले की शैक्षणिक प्रगति का स्पष्ट प्रमाण है।

इसके साथ ही संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा ने भी चयनित बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ विद्यार्थियों को आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं तथा जिले में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की संस्कृति को मजबूत करती हैं।

इन परियोजनाओं के चयन होने पर विद्यालय परिवार एवं समाज में खुशी की लहर है। 

राज्य स्तरीय द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 में मधेपुरा की 2 परियोजनाओं का चयन राज्य स्तरीय द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 में मधेपुरा की 2 परियोजनाओं का चयन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.