निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को तभी मिल सकेगा, जब वे समय पर फार्मर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के उपरांत एडीएम ने प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ, सीओ, कृषि बीईओ आत्मा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों मुखिया, वार्ड सदस्य और टोला सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिक से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
एडीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों और टोला सेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और अंतिम तिथि की जानकारी दी जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान छूट न जाए।वही एडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा एक भी पात्र किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर समन्वित प्रयास करना होगा। बैठक में एडीएम द्वारा निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से जोर दिया गया की पंचायत स्तर पर नियमित रूप से फार्मर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाने किसानों को आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और भूमि से संबंधित दस्तावेज साथ लाने की जानकारी देने बुजुर्ग, अशिक्षित और असहाय किसानों को विशेष सहयोग उपलब्ध कराने, प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रखंड कार्यालय को भेजने की बात कही । निरीक्षण और समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में फार्मर रजिस्ट्रेशन की गति तेज होगी और अधिक से अधिक किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके।
मौके पर बीडीओ अविनाश कुमार, सीओ बंदना कुमारी, आत्मा अध्यक्ष राजीव रंजन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी, मुखिया प्रेमजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, अशोक यादव सहित टोला सेवक आदि कर्मी मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2026
Rating:


No comments: