पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के लिए BNMU की टीम रवाना

रावेनशॉ विश्वविद्यालय, कटक ओड़िशा में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के लिए बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम बुधवार को रवाना हुई। प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 22 जनवरी 2026 तक होगा।

कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा के निर्देशानुसार कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने टीम बस को हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय मुख्यालय से रवाना किया और टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. अशोक कुमार यादव, प्रॉक्टर डॉ. इम्तियाज अंजुम, सीसीडीसी अरविंद कुमार यादव, वित्त पदाधिकारी प्रो. सुनील कुमार सिंह, , परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो.मो. एहसान, उप वित्त पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार, प्रभारी
परिसम्पदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो.अबुल फजल और उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 राज्यों की कुल 74 टीम हिस्सा ले रही है। बीएन मंडल विश्वविद्यालय का पहला मैच ओड़िशा के श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक  से 10 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता के लिए टीम का मैनेजर डॉ. रामप्रकाश कुमार, कोच अमित कुमार, सहायक कोच कुंदन सिंह को बनाया गया है।

टीम इस प्रकार है:- 

अभिनव कुमार आनंद (कप्तान और विकेट कीपर), अस्मित राज (उप कप्तान), शिव कुमार, मो. साहिल राज, गुलशन कुमार, सत्यम कुमार (विकेटकीपर), विरेन्द्र कुमार मींशू, अंकित, फैज़ान अशरफ़ी, दिव्यांश कुमार, पुरूष्कर कुमार झा, साहिल सौरव, अभिजीत कुमार, हसनगीर आदिल, साफीन अफरोज, अयान कुँवर

सुरक्षित खिलाड़ी:-हेमन्त कुमार, आरव राज, मो. रेहान

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के लिए BNMU की टीम रवाना पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के लिए BNMU की टीम रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 07, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.