कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन कोऑर्डिनेटर इमरान आलम ने सेविकाओं एवं आम लोगों को बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाल विवाह से संबंधित किसी भी सूचना की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 181 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा एवं महिलाओं के अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं लैंगिक विशेषज्ञ मुमताज आलम ने लिंग भेदभाव एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता और सामाजिक सहभागिता को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी सेविकाओं एवं आम जनों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार, महिला पर्यवेक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में सेविकाएं मौजूद रहीं।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2026
Rating:


No comments: