ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर को प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया है। वाणिज्य विभाग के शोधार्थी सौरभ यादव को प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजन यादव प्रांत कार्य सह शोध संयोजक तथा आमोद आनंद को एसडीएफ सह संयोजक की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं के अलावा भी मधेपुरा से सात कार्यकर्ताओं को प्रांत कार्यकारिणी में स्थान मिला है। इनमें मधेपुरा उत्तर से प्रकाश भगत, संजीव उर्फ सोनू, मनीष कुमार एवं आलूका कुमारी और मधेपुरा दक्षिण से नीतीश सिंह यादव, डॉ. राकेश कुमार एवं मौसम कुमारी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।
सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं ने नवदायित्व प्रदान करने हेतु अध्यक्ष डॉ. विवेकानन्द तिवारी एवं महामंत्री डॉ. पुरूषोत्तम कुमार और क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल एवं प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं को मधेपुरा के पदाधिकारियों ने बधाई दी हैं। बधाई देने वालों में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य समीक्षा यदुवंशी, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अभिषेक यादव, विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री, जिला प्रमुख डॉ. दिलीप कुमार दिल, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र आदि ने बधाई दी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2026
Rating:

No comments: