अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 16.20 ग्राम स्मैक, 55,510 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार तलाशी और छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, शंकरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में दर्ज एक मामले के अभियुक्त विकास कुमार और आशीष कुमार फिर से स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने 21 दिसंबर, 2025 को जीतपुर वार्ड नंबर-02 स्थित अभियुक्तों के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 81 पुड़िया (कुल 16.20 ग्राम) स्मैक, 55,510 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया। मौके से विकास कुमार, आशीष कुमार और मो. आजाद को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में शंकरपुर थाना में कांड संख्या 271/25 एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से शंकरपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगेगा।

गिरफ्तार विकास कुमार और आशीष कुमार का आपराधिक इतिहास भी है। उनके खिलाफ शंकरपुर थाना में कांड संख्या 167/25, दिनांक 08 अगस्त, 2025 को आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मो. आजाद और अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

बरामदगी में 16.20 ग्राम स्मैक, एक निसान मैग्नाइट चार पहिया वाहन, एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, एक बजाज पल्सर-125 मोटरसाइकिल  रुपये नकद और दो स्मार्ट फोन (ओप्पो और पोको कंपनी के) शामिल हैं।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, महितोष परासर, श्यामदेव यादव, हरिवल्लब कुमार, राम उदय कुमार और पूजा कुमारी शामिल थे।

अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.