प्रतिभागी दल को जिला पदाधिकारी (DM), उप विकास आयुक्त (DDC) एवं अपर समाहर्ता (ADM) की उपस्थिति में रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव–2025 में मधेपुरा जिले का प्रतिनिधित्व कुल सात विधाओं में किया जा रहा है, जिनमें जिले के चयनित प्रतिभागी अपनी कला, सृजनात्मकता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे। जिला प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य स्तर पर जिले की सशक्त पहचान स्थापित करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागियों से अनुशासन, समर्पण एवं आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।
मौके पर संबंधित पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति विभाग के कर्मी तथा प्रतिभागी उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2025
Rating:


No comments: