स्थानीय ग्रामीण शानू कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी सुकल ठाकुर बुधवार की सुबह करीब दस बजे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखने पर चांदी की दोनों झांप गायब थीं। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुट गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुमारखंड थाना पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही थाना कांड संख्या 297/25 दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केवटगामा वार्ड 12 निवासी करण कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कुमारखंड मुख्य बाजार स्थित विवेक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की गई चांदी की झांप तथा उसे बेचकर प्राप्त 3200 रुपये बरामद किए गए।पुलिस ने इस मामले में करण कुमार तथा ज्वेलर्स दुकानदार विवेक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। विवेक कुमार सदर थाना मधेपुरा क्षेत्र के साहूगढ़ वार्ड 3 का निवासी बताया गया है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स )
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2025
Rating:

No comments: