ऐंजल जोन सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन पुरैनी द्वारा आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन बालीबॉल का आयोजन हुआ जिसमें कुल 8 टीम शामिल हुईं. बॉलीबाल में मधुबन, नवटोलिया, पुरैनी, चिरोरि, दुर्गापुर, लश्करी, झंडापुर, साधु टोला की टीम शामिल हुईं. जिसमें नवटोलिया और साधु टोला उद्घाटन मुकाबला खेला गया जिसमें साधुटोला की टीम विजयी हुई. दूसरा मुकाबला पुरैनी बनाम मधुबन के बीच हुई जिसमें पुरैनी की टीम विजयी हुई जबकि तीसरा मुकाबला चिरोरि बनाम दुर्गापुर के बीच हुआ जिसमें दुर्गापुर जीत दर्ज की जबकि अंतिम और चौथा लीग सोमवार को खेला जाएगा और बालीबॉल का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी होगा. मैच में रेफरी का भूमिका नालंदा जिले से आए विजय कुमार और पंकज कुमार ने निभाया.
ऐंजल जोन सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन पुरैनी के डायरेक्टर मोहम्मद शहजादा आलम ने बताया कि 23 को दौर प्रतियोगिता और 24 से क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा.
आयोजन को सफल बनाने में ऐंजल जोन शोतल वेलफेयर फाउण्डेशन संचालक सदस्य मो० शहजादा आलम, जुनतकान आलम, हाशिब आलम, गौरव कुमार, राहुल कुमार, सरफराज, अरमान आलम, मो० इस्तियाक रहमानी, सद्दाम आलम आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2025
Rating:


No comments: