LEAD Academy की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से सत्यम का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ। द्वितीय चरण में देशभर से 8500 स्कूल के 450000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत उच्च रहा.यह चैंपियनशिप जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विषयों को शामिल किया गया, जिनमें विज्ञान,भाषण (स्पीच),कंप्यूटर कोडिंग (Coding Champs) तथा क्विज प्रतियोगिता, जिसमें अंग्रेज़ी और गणित विषय सम्मिलित थे.कक्षा 6 के छात्र सत्यम ने सीनियर वर्ग की गणित क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए इस जोन में 5 राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया.उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने सत्यम की इस सफलता पर उसे शुभकामनाएँ दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह उपलब्धि न केवल सत्यम के लिए बल्कि पुरैनी पब्लिक स्कूल के लिए भी गर्व का विषय है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2025
Rating:


No comments: