सारस्वत सम्मान समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को किया सम्मानित

बिहार विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के दूसरी बार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में रविवार को डाइट मधेपुरा में सारस्वत सम्मान समारोह सह नई शिक्षा नीति 2020 में प्रौद्योगिकी की भूमिका एवं मधेपुरा की शैक्षणिक उपलब्धियों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्थानीय कलाकार रोशन कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयरामपुर मुरलीगंज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष को शॉल, पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

उपाध्यक्ष बोले शिक्षा व विकास को मिलेगी नई दिशा

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि लगातार दूसरी बार निर्विरोध चुना जाना उनके लिए गौरव और बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष पद एक संवैधानिक पद है, जिसे निष्पक्षता के साथ निभाया जाता है। उन्होंने मधेपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार, मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं के विस्तार, उद्योग स्थापना तथा शिक्षकों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में मधेपुरा जिला लगातार 12 महीनों से बिहार में प्रथम स्थान पर है। साथ ही इंस्पायर अवार्ड सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों में भी जिला आगे है।

कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य निशांत गुंजन, डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, बीएनएमयू के डॉ. नरेश बाबू, डाइट व्याख्याता प्रीति कुमारी सहित शिक्षा जगत के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)


सारस्वत सम्मान समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को किया सम्मानित सारस्वत सम्मान समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.