मंदिर आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि यह सम्मान माता रानी की भव्य एवं आकर्षक मूर्ति नक्कासी, उत्कृष्ट कलाकारी, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था, मनमोहक लाइटिंग एवं डेकोरेशन, महिला सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए प्रदान किया गया है। जिला उधोग केन्द्र मधेपुरा के उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित कुमार यादव के द्वारा सेवा पर्व के अंतर्गत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर समिति को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरीशचंद्र साह, उपाध्यक्ष ललन सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सर्राफ, सचिव देवनारायण साह, वरिष्ठ सदस्य अशोक सोमानी तथा समिति के सक्रिय सदस्य राहुल रिगन, राजेश साह, मंटू पोद्दार, अनिल कुमार, ईश्वर कुमार एवं गोलू कुमार उपस्थित थे आयोजन को सफल बनाने में व्यवस्थापक विक्की विनायक की भूमिका भी सराहनीय रही।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री हरीशचंद्र साह ने कहा कि यह सम्मान माता रानी की कृपा और समिति की एकजुट मेहनत का परिणाम है। उपाध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि भविष्य में और बेहतर, सुव्यवस्थित आयोजन की प्रेरणा देती है।सचिव देवनारायण साह ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह सफलता संभव हुई है। कोषाध्यक्ष राजेश सर्राफ ने कहा कि प्रोत्साहन राशि का उपयोग भविष्य की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में किया जाएगा। वरिष्ठ सदस्य अशोक सोमानी ने कहा कि यह सम्मान वर्षों की निरंतर सेवा, अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम है। वहीं समिति सदस्य राहुल रिगन ने कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और टीम भावना का परिणाम है।
व्यवस्थापक विक्की विनायक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिया गया यह सम्मान समाज सेवा और श्रद्धालु व्यवस्था को और बेहतर करने की प्रेरणा देता है, इसके लिए वे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। यह पुरस्कार न केवल हमारी आस्था और सेवा भाव का सम्मान है, बल्कि भविष्य में और भी भव्य, सुरक्षित एवं अनुकरणीय आयोजन करने की प्रेरणा भी देता है। माता रानी से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे और हम इसी प्रकार समाज सेवा एवं धार्मिक परंपराओं का गौरव बढ़ाते रहें।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2025
Rating:


No comments: