निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों-कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण एवं सख्त दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अंचलाधिकारी वंदना कुमारी उपस्थित रहे.
डीएम ने सबसे पहले कार्यालय की साफ-सफाई, फाइलों के संधारण अभिलेखों की अद्यतन स्थिति तथा आम जनता से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व से संबंधित मामलों, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, भूमि विवाद एवं सरकारी योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए तथा शिकायतों का समाधान पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड एवं अंचल स्तर पर चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी ।
लगभग ढाई घंटे के निरीक्षण में स्पष्ट कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक रंजन ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में शिथिलता, अनुशासनहीनता अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं. सभी कर्मी समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें और आम लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
वहीं घैलाढ़ समिति तरुणदेव ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि यहां पर आधार सेंटर की समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे आम लोगों को काफी परेशनियां का सामना करना पड़ता है. साथ ही आरटीपीएस काउंटर पर पेंशन, कन्या विवाह योजना, पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन के लिए कोई स्टाफ नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती है, तो जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सारी व्यवस्था सुदृढ़ कर दिया जाएगा।
इस मौके पर दर्जनों लोगों ने डीएम को आवेदन देकर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की लोगों ने बताया कि महीनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है लेकिन काम समय पर नहीं हो रहा । शिकायतकर्ताओ का आरोप था कि सीओ आमलोगों के कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेती है, दाखिल खारिज परिमाजन सहित जमीन संबंधी कार्यों में लगातार देरी के कारण आम जनता को परेशानी झेलना पड़ रही है।
मौके पर निरीक्षण के दौरान बीडीओ अविनाश कुमार प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण यादव मुखिया राजीव रंजन प्रेमजीत कुमार सहित सभी संबंधित कर्मी मौजूद रहे। डीएम के सूचक निरीक्षण से प्रखंड और अंचल कार्यालय की कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2025
Rating:

No comments: