विभिन्न छात्र संगठनों ने विवादित बयान देने वाले नगर परिषद कर्मचारी पर की कार्रवाई करने की मांग



बीते दिनों मधेपुरा शहर में अतिक्रमण खाली करवाने के दौरान नगर परिषद अमीन कृष्णानंद कुमार ने विवादित बयान दिया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे कई वेब चैनलों ने भी चलाया है । गरीब , फुटकर दुकानदार के दुकान तोड़े जाने के बाद स्थल चिन्हित करने को लेकर जब नगर परिषद कर्मचारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिनलोगों को जमीन नहीं है वे पाकिस्तान चले जाए। 
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि नगर परिषद कर्मचारी कृष्णानंद कुमार ने देश के गरीब, भूमिहीनों का अपमान किया है । जिसके लिए उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकारी कर्मी का जनता के प्रति व्यवहार हमेशा विनम्र और सम्मानपूर्वक होना चाहिए लेकिन कृष्णानंद कुमार के लहजे से उदंडता , उन्माद साफ - साफ झलक रहा है । अब तक भाजपा और RSS नेता मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे लेकिन सरकारी कर्मी अब उससे भी आगे निकल कर पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों को भी पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि अगर कर्मचारी कृष्णानंद कुमार पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। 
वहीं छात्र राजद मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार ने कहा कि फुटकर दुकानदारों बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके दुकानों को तोड़ा जाना कही से भी सही नहीं है । नगर परिषद कर्मचारी कृष्णानंद कुमार का बयान उन्मादी है ।जिससे समाज में गलत संदेश जाएगा। 

वहीं AISF जिला सचिव स्टालिन यादव ने कहा कि अब तक तो भाजपा और RSS नेता इस तरह लोगों को पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे और अब सरकारी कर्मी भी उसी राह आर चलते दिख रहे है । इस प्रकार की उदंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

 प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से NSUI जिला महासचिव सोनू कुमार, जिला सचिव नवीन कुमार, विश्वविद्यालय सचिव लाल बहादुर कुमार,प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
विभिन्न छात्र संगठनों ने विवादित बयान देने वाले नगर परिषद कर्मचारी पर की कार्रवाई करने की मांग विभिन्न छात्र संगठनों ने विवादित बयान देने वाले नगर परिषद कर्मचारी पर की कार्रवाई करने की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.