इसके बाद कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक चरण—मशाल प्रज्वलन (Torch Lighting) का आयोजन किया गया। मशाल को जलाने से पहले विद्यार्थियों को उसके महत्व के बारे में बताया गया कि यह ऊर्जा, आशा, ज्ञान का प्रतीक है। यह संदेश भी दिया गया कि जलती हुई मशाल इस बात का संकेत है कि विद्यार्थी हमेशा आगे बढ़ते रहें, अंधकार से प्रकाश की ओर कदम बढ़ाएँ और हार-जीत से ऊपर उठकर खेल की सच्ची भावना को अपनाएँ। मशाल लेकर धावकों की दौड़ ने पूरे मैदान में उत्साह भर दिया।
मशाल प्रज्वलन के बाद सभी उपस्थितों ने गर्व के साथ राष्ट्रीय गान गाया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने ईमानदारी, एकता, अनुशासन व सम्मान की भावना के साथ खेलने का संकल्प (sports oath) लिया।
इसके बाद बच्चों द्वारा ड्रिल और मार्च-पास्ट का अनुशासित एवं आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। नृत्य कार्यक्रम और शानदार मानव पिरामिड (Human Pyramid) ने दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी बरनवाल ने बच्चों को संबोधित किया और उन्होंने छात्रों को बताया कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ, आत्मविश्वासी और अनुशासित बनाता है। उन्होंने बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने, टीमवर्क सीखने और हर प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ भाग लेने का संदेश दिया। प्राचार्या ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिनमें छात्रों ने पूरे उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में LBS Team का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके समर्पण और सहयोग से पूरा आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2025
Rating:







No comments: