गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लगने से युवक की मौत

आलमनगर थाना क्षेत्र के बीसपट्टी पंचायत स्थित महदीपुर गांव में गुरुवार की रात्रि घर में आग लगने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, वहीं चार घर जलकर राख हो गया।

 स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शादी विवाह का माहौल था। युवक अकेले घर में था रात्रि लगभग 9:00 बजे युवक गांव में हो रहे विवाह स्थल पर था जहां से वह घर सोने के लिए निकल गया। लगभग 10:00 बजे आग के लपेटे घर से उठने लगे। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी दौरान घर एक कोने में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसके बाद युवक का पहचान 26 वर्षीय युवक रमन कुमार पिता उत्तमलाल साह के रुप में हुई।
ग्रामीण द्वारा युवक के माता-पिता भाई जो पटना में था उसे सूचना दी गई। युवक का पिता उत्तमलाल साह आलमनगर विधानसभा के विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में काम करते थे और पटना में ही रहते थे। घटना की सूचना उनके परिजन को दिया गया।

वही ग्रामीणों ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व उत्तम लाल शाह के पुत्री का निधन पुरानी बाजार स्टेट हाईवे रोड पर सड़क दुर्घटना में हो गया था। आज उनका मझला पुत्र का निधन आग में जलने से हो गया। पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ गिर गया।
 जिसके बाद सुबह मृतक युवक के पिता भाई एवं परिजन गांव पहुंचे घटना के बाबत मृतक के पिता उत्तम लाल साह ने बताया कि रात्रि 10:00 बजे गैस रिसाव की वजह से घर में आग लगी जिसके बाद सिलेंडर भी फट गया जिससे मेरा 26 वर्षीय पुत्र रमन कुमार की आग़ की चपेट में आने से झुलसने से मौत हो गई। वहीं मेरे भाई एवं मेरे कुल चार घर जलकर राख हो गए, जिसमें लगभग दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ होगा।

  घटना की सूचना मिलते हीं जदयू नेता राजेश्वर राय, धर्मेंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद लड्डू विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग घटनास्थल पर पहुंचकर कर मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते हैं अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा मद से मिलने वाले सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
 
वहीं थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी जिसमें एक युवक की झुलसने से मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लगने से युवक की मौत गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लगने से युवक की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.