मधेपुरा के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1594 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज सुबह से ही मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए EVM और आवश्यक मतदान सामग्री लेकर रवाना हो रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर प्रत्येक बूथ तक सामग्री की सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही, महिला मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित ‘सखी बूथ’ भी बनाए गए हैं। वहीं सभी विधानसभा में एक एक युवा मतदान केंद्र, एक एक पिंक बूथ, एक एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पर्दानशी मतदाताओं की पहचान के लिए मतदान केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।
मधेपुरा जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निर्भय होकर मतदान करें। कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2025
Rating:


No comments: