मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 5 घायल, रेफर

मधेपुरा जिला के चौसा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे 58 पर चौसा प्रखंड के घोषई पुल के पास मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनमें चार की हालत नाजुक है और इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

घटना आज देर शाम की है. इस दुर्घटना में दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अवधेश साफी ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है। 

घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी बसंती देवी और उनके पति देवन शर्मा,सोनेलाल कुमार,चौसा पूर्वी के डमरु टोला निवासी मोहम्मद यूसुफ के पुत्र मो  जोहर, पुत्री रौनक खातून के रूप में हुई है। डॉ अवधेश साफी ने बताया कि मोहम्मद जोहर, बसंती देवी और उनके पति देवेंद्र शर्मा और सोनेलाल कुमार की स्थिति काफी क्रिटिकल है। सभी को रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल से सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया है. दोनों बाईक को थाने में सुरक्षित रखकर सभी घायलों को रेफर करवा दिया गया है।

मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 5 घायल, रेफर मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 5 घायल, रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.