पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध: गुणवत्ता जांच की मांग

मधेपुरा जिला के  घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोपों को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस सड़क का निर्माण फूलो यादव के घर से मिथिलेश यादव के घर तक कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है और पूरे निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है.

ग्रामीण राजकुमार यादव, मनोज कुमार यादव, नवलकिशोर यादव, देवीलाल यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा न तो सड़क की विधिवत नापी कराई गई और न ही मिट्टी भराई कर लेवलिंग का कार्य हुआ।ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर तीन नंबर ईंटों से सोलिंग की जा रही है, जो मानक के प्रतिकूल है। लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर  कनीय अभियंता कभी नहीं पहुंचे और न ही संवेदक से संपर्क करने के लिए कोई फोन नंबर उपलब्ध है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया है।ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर विभागीय पदाधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो वे प्रखंड मुख्यालय में धरना–प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

योजना का तीन माह पहले हुआ था उद्घाटन

बता दे कि बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में इस सड़क निर्माण योजना का उद्घाटन लगभग तीन महीने पहले स्थानीय विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने किया था।निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संवेदक रूबी कुमारी आजाद नगर, वार्ड 9, मधेपुरा को दी गई है।परियोजना की स्वीकृत राशि ₹ तेरह लाख तैतालीस हजार एक सौ रुपये बताई गई है।

ग्रामीणों की मांग

सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए मानक के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित किया जाए।दोषी संवेदक और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो निर्माण स्थल पर नियमित तकनीकी पर्यवेक्षण हो।

पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध: गुणवत्ता जांच की मांग पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध: गुणवत्ता जांच की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.