मालूम हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर के बच्चों ने जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। जिसे राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी बच्चों के टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जानकारी दी गई कि 17 और 18 नवंबर से राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना की ओर से होगा. जहां राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागी बच्चों के टीम नाटक और लोकनृत्य विधा में अपने-अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों को चयनित किया जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें । आगे कहा मधेपुरा जिले के अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर के बच्चे हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
यह जानकारी देते हुए राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक रंजना कुमारी ने कहा कि बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये। प्रतिभागी बच्चों का चयन राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता के लिए किया गया है. सभी बच्चों से उम्मीद करते हैं कि विद्यालय और जिला के साथ-साथ अपना नाम रोशन करेंगे. इसके लिए हमलोग दूरदर्शन से ग्रेड प्राप्त रंगकर्मी विकास कुमार जी निर्देशन के लिए आमंत्रित किये और उन्हें धन्यवाद देते हैं कि बच्चों को प्रत्येक रविवार के दिन अपना बहुमूल्य समय देकर राज्य स्तरीय के योग बनायें। यह हम सब के लिए खुशी की बात है।
मौके पर समाजसेवी और साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों का समूह राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हों रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह जिला में अच्छा प्रदर्शन किया आगे और भी अच्छा कर के आये यही शुभकामनाएं है। रंगकर्मी और नाटक निदेशक विकास कुमार ने कहा कि सभी बच्चों की नृत्य और नाटक सीखने के प्रति उमंग, उत्साह और जिज्ञासा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। बच्चों ने कम समय में बेहतर करने का हरसंभव प्रयास किया । विद्यालय की शिक्षिका सरिता कुमारी ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों में मूख रुप से स्वीटी कुमारी, डेजी कुमारी, मेघा कुमारी, सीमा कुमारी, अंचल कुमारी और प्रीति कुमारी शामिल हैं। मौके पर युवा रंगकर्मी निखिल यदुवंशी, दिलखुश कुमार आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 16, 2025
Rating:

No comments: