कुल 1,63,811 मतदाताओं में से 1,12,084 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमें 60,708 महिला और 51,376 पुरुष मतदाता शामिल रहे।
ग्राम पंचायतों से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाओं में विशेष जोश नजर आया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से मतदाताओं में भरोसे का माहौल बना रहा।
बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं।
समय अनुसार मतदान प्रतिशत
सुबह 7 से 9 बजे तक: 13.69 प्रतिशत (22,422 मतदाता)
सुबह 9 से 11 बजे तक: 30.77 प्रतिशत (50,407 मतदाता)
11 से 1 बजे तक: 45.81 प्रतिशत (75,035 मतदाता)
दोपहर 1 से 3 बजे तक: 58.86 प्रतिशत (95,979 मतदाता)
शाम 5 बजे तक: 67.38 प्रतिशत (1,10,368 मतदाता)
अंतिम अपडेट: 68.42 प्रतिशत (1,12,084 मतदाता)
संवेदनशील बूथों पर रही कड़ी निगरानी
कुल 184 बूथों में से 93 को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया था, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। पूरे प्रखंड को 21 सेक्टरों में बांटा गया था। प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी।डीएसपी प्रमेन्द्र भारती, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, डीआरडीए के डायरेक्टर, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा, कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण, बेलारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार तथा भतनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी लगातार विभिन्न बूथों का जायजा लेते रहे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 06, 2025
Rating:

No comments: