शहीद कैप्टन आशुतोष की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ समापन

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ से देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार की पाँचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार की देर शाम श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ। आयोजन उनके पैतृक गाँव परमानपुर वार्ड नंबर 13, पंचायत भतरंधा परमानपुर स्थित स्वर्गीय फागु कला मंच पर किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्णा युवा क्लब के तत्वावधान में, क्लब अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तथा सीआईएसएफ जवान जटाशंकर के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान मंच देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव, घैलाढ़ प्रखंड के पूर्व प्रमुख सियासरण यादव, मधेपुरा विधानसभा के जन उम्मीदवार इंजीनियर प्रणव प्रकाश, राजद के वरिष्ठ नेता डॉ. विजय कुमार विमल, राजद नेत्री गीता यादव, नेवी मर्चेंट नरेंद्र कुमार नवीन, पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व प्रमुख सिकंदर यादव, प्रमोद प्रभाकर और राजनंदन यादव समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूली छात्र-छात्राएँ और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अतिथियों ने शहीद कैप्टन आशुतोष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मंच से देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से शहीद की वीरता, समर्पण और साहस को याद किया गया।

शहीद के परिजनों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान शहीद कैप्टन आशुतोष के पिता रविंद्र कुमार भारती और माता गीता देवी को अतिथियों ने शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। पूरा सभास्थल भारत माता की जय और कैप्टन आशुतोष अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह

दो दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता (लड़का वर्ग) में प्रथम दिलीश कुमार, द्वितीय शिव शंकर कुमार, तृतीय गोलू, चतुर्थ ज्योतिष कुमार और पंचम अभिषेक कुमार रहे।लड़की वर्ग में प्रथम अनुपम कुमारी, द्वितीय गुड़िया कुमारी, तृतीय सोनाली कुमारी, चतुर्थ सुचिता कुमारी और पंचम प्रियंका कुमारी रहीं।लिखित प्रतियोगिता में प्रथम अभिषेक कुमार, द्वितीय रश्मि भारती, तृतीय शिवम कुमार, चतुर्थ प्रिंस कुमार और पंचम मिथुन कुमार विजेता बने।जलेबी दौड़ में लड़कों में बिट्टू कुमार, सुशांत कुमार और आशुतोष कुमार ने बाज़ी मारी, जबकि लड़कियों में अभिलाषा कुमारी, आशा कुमारी और अदिति कुमारी विजेता रहीं। कुर्सी दौड़ में सुधांशु कुमार और ओम भास्कर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशासनिक पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराज़गी

श्रद्धांजलि सभा में किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। लोगों ने कहा कि शहीद के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी न पहुँचना दुखद और असंवेदनशीलता का परिचायक है। ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में जिला प्रशासन की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

शहीद आशुतोष की शौर्यगाथा युवाओं के लिए प्रेरणा है 

ज्ञात हो कि कैप्टन आशुतोष कुमार, मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत के जागीर गांव के निवासी थे। वर्ष 2020 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के दौरान उन्होंने अदम्य साहस दिखाते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनका बलिदान आज भी जिले ही नहीं, पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं श्रीकृष्णा युवा क्लब के सदस्यों लालेंद्र कुमार, सुशील कुमार, आलोक कुमार, गौतम चौधरी, अनिल पंडित, भूषण कुमार आदि ने घोषणा की कि शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार की स्मृति में हर वर्ष इसी तिथि पर श्रद्धांजलि सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने शहीद के आदर्शों को अपनाने और देशसेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

शहीद कैप्टन आशुतोष की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ समापन शहीद कैप्टन आशुतोष की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.