थाईलैंड में आयोजित हैंड-टू-हैंड ओपन एशियन गेम्स में मधेपुरा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, डीएम ने किया सम्मानित
मधेपुरा, बिहार — जिला वासियों के लिए गर्व का अवसर है कि मधेपुरा जिले के विवेक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के दो होनहार खिलाड़ी—सुभाष कुमार और नरेश कुमार—ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बिहार का परचम लहराया है। दोनों खिलाड़ियों ने 14 एवं 15 नवंबर, 2025 को थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित Hand-to-Hand Open Asian Games में भारत का प्रतिनिधित्व कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
इस प्रतिस्पर्धा में एशिया के कई देशों के दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां सुभाष और नरेश ने अपने उत्कृष्ट कौशल, दृढ़ इच्छाशक्ति और बेहतरीन मार्शल आर्ट तकनीक का परिचय देते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हिस्सा लेने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने संघर्षपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया।
जिला प्रशासन, खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मधेपुरा जैसे ग्रामीण जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर सफलता हासिल करना पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2025
Rating:


No comments: