नगर परिषद् की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय मधेपुरा के आदेश संख्या ज्ञापांक 935 दिनांक 25.11. 2025 के द्वारा कहा गया है कि जिला पदाधिकारी मधेपुरा के निर्देश के आलोक में मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत मुख्य बाजार में सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना है. इसके लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है जिसमें धनंजय कुमार, सहायक नगर नियोजन पर्यवेक्षक, नगर परिषद मधेपुरा तथा सुश्री निधि सिंह नगर प्रबंधक नगर परिषद मधेपुरा को प्रतिनियुक्ति किया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से दो दिन पहले 26 नवम्बर से 27 नवम्बर तक अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं से किए गए अतिक्रमण को हटा लेने के सूचना प्रेषण हेतु माइकिंग करेंगे.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, अंचलाधिकारी समेत अन्य सभी सम्बंधित पदाधिकारियों से भी विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व सहयोग हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2025
Rating:


No comments: