ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत, जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा पंचायत के चकला गांव वार्ड 6 का 20 वर्षीय युवक अमृतसर से मजदूरी कर घर लौटने के क्रम में ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार की रात युवक की मौत हो गई। 

घटना 14 नवंबर की रात अमृतसर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास हुई। मृतक की पहचान बेचन सदा के पुत्र रामविलास सदा (20) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार वह अमृतसर में मजदूरी करता था और कई महीनों बाद घर लौट रहा था। लौटने के दौरान वह ट्रेन के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने जीआरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने गंभीर रूप से घायल रामविलास को तुरंत इलाज के लिए गुरु नानक अस्पताल, अमृतसर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए इमरजेंसी यूनिट में रखा, लेकिन 18 नवंबर की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। मां व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 वार्ड सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि रामविलास मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था, जो परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बाहर मजदूरी करता था।जीआरपीएफ ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हादसा प्रतीत होता है। घटना स्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।

गांव में युवक की मौत से मातम पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत, जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत, जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.