दिनांक 18.11.2025 को मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से इस सत्र (2025-26) में होने वाले जिले में क्रिकेट खेल के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन पर चर्चा हुई।
ज्ञापन देकर मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि जिला स्तर के सभी प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों की आगामी जिला लीग में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संघ ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिला के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से अपना-अपना पंजीयन (Registration) जिला क्रिकेट संघ में अनिवार्य रूप से कराना होगा। आगामी सत्र में मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित किसी भी प्रकार के आधिकारिक क्रिकेट खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने हेतु यह पंजीयन अनिवार्य होगा, चाहे वे किसी भी क्रिकेट क्लब के सदस्य रहे हों। उन्होंने बताया कि इस पंजीयन के माध्यम से सभी इच्छुक खिलाड़ियों को बराबरी का अवसर भी मिलेगा तथा बिहार से बाहर के खिलाड़ियों पर अंकुश भी लगेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत पंजीयन फॉर्म (Individual registration form) भरने की तिथि 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक होगी, जिसे मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के जयप्रकाश नगर , वार्ड नम्बर 6 स्थित कार्यालय से मामूली शुल्क पर प्राप्त किया जा सकता है। विशेष जानकारी के लिए संघ के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव महेश कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार के अतिरिक्त कार्यकारिणी समिति के सदस्य अमित कुमार मोनी तथा कुमार गौरव उपस्थित रहे।
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ की महत्वपूर्ण बैठक, प्रत्येक खिलाड़ी को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2025
Rating:
No comments: