मधेपुरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, कार्यकर्ताओं ने किया जम कर स्वागत

मधेपुरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी। उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा और इसे फ्लॉप बताया.

इससे पूर्व मधेपुरा पहुँचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में उनका जम कर स्वागत किया.

इस अवसर पर भाजपा मधेपुरा के जिला प्रभारी दिवाकर सिंह, जिला महामंत्री विनोद कुमार सरदार, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री फिरोज आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलशाद आलम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. आभाष आनंद, भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक सुभाष चौहान, महादलित प्रकोष्ठ जिला संयोजक अरुण ऋषिदेव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मोहम्मद सलाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मधेपुरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, कार्यकर्ताओं ने किया जम कर स्वागत मधेपुरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, कार्यकर्ताओं ने किया जम कर स्वागत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.