"राहुल गांधी की फ्लॉप यात्रा पूरी तरह फ्लॉप, तेजस्वी को नुकसान": शहनवाज हुसैन

मधेपुरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  शहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की फ्लॉप यात्रा पूरी  तरह फ्लॉप हो गई. पहले दिल्ली में जीरो थे बिहार में भी जीरो हो जाएगा. राहुल गांधी ने दिल्ली में कितना मेहनत किया, जीरो हो गया, बिहार में भी राहुल गांधी का जीरो हो जाएगा.

कहा कि  इस यात्रा में तेजस्वी को नुकसान हुआ है. इस यात्रा में पप्पू यादव को भी अपने साथ लटका नहीं रहे हैं. इनको लोकसभा में भी धोखा दिया है विधानसभा में भी धोखा देंगे.पप्पू यादव एक तरफा कांग्रेस से मोहब्बत कर रहे हैं. दूसरी तरफ तेजस्वी का तारीफ कर रहे हैं. यात्रा में इन लोगों से ज्यादा पप्पू यादव के समर्थक थे.राहुल गांधी यात्रा के दौरान कभी भैंस को हाथ दिखा रहे थे कभी खाली  खेत को हाथ दिखा रहे थे, पब्लिक ही नहीं थी इनकी यात्रा में । साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी।



"राहुल गांधी की फ्लॉप यात्रा पूरी तरह फ्लॉप, तेजस्वी को नुकसान": शहनवाज हुसैन "राहुल गांधी की फ्लॉप यात्रा पूरी तरह फ्लॉप, तेजस्वी को नुकसान": शहनवाज हुसैन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.