बिहार के मधेपुरा के रेलवे स्टेशन दौरम मधेपुरा को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये 15 सितंबर को नए स्वरूप में यात्रियों को समर्पित किया जा सकता है। अमृत भारत योजना के तहत लगभग 16 करोड़ की लागत से मॉडल स्टेशन बनाया गया है।
कहा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को अपने पूर्णिया दौरे पर इसका उद्घाटन कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर बेहतर वेटिंग हॉल, मॉडल शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले, दिव्यांग के लिए रैंप जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि स्टेशन का 15-20 प्रतिशत काम अभी बाकी है। पार्किंग एरिया, यात्री शेड और आसपास की सड़कें निर्माणाधीन हैं। स्टेशन के कायाकल्प की जिम्मेदारी ग्लोबल इंडस्ट्रीज, ओम कंस्ट्रक्शन सहित तीन एजेंसियों पर है। एजेंसियों का दावा है कि अतिरिक्त लेबर लगाकर समय पर काम पूरा किया जाएगा और गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा।
निर्माण एजेंसी के साइट इंजीनियर नौशाद आलम ने बताया कि हमलोगों को 14 सितंबर तक काम पूरा करने डेडलाइन दिया गया है। उसी हिसाब से निर्माण करवा रहे हैं। 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम भी 14 सितंबर को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। उद्घाटन के बारे में अभी ऑफिशियली जानकारी नहीं मिली है।

No comments: