ग्रामीणों ने चापाकल और पंपसेट के सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच सूचना पाकर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि सबसे पहले आग कैलु शर्मा के टीन के घर में लगी। इसमें उनका 2 घर समेत 25 हजार रुपये नगदी, आभूषण, फर्नीचर, कपड़ा और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं जीतन शर्मा के 2 घरों में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर आदि करीब 2 लाख रुपये मूल्य का सामान जल गया। जबकि लुरी शर्मा का भी 2 आवासीय घर समेत करीब 2 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई।
सीओ आकांक्षा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी महेश कुमार को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि के चेक दिए जाएंगे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: