बताया गया कि पड़वा वार्ड छह निवासी डोमी मंडल का अपने चाचा अगमलाल मंडल से मात्र 10 इंच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज था। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित मध्यस्ता केंद्र में हुई पहली बैठक में ही दोनों पक्षों ने समझौता कर विवाद समाप्त कर दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी शाह ने बताया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक "मध्यस्ता राष्ट्र के लिए" अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लंबित विवादों को आपसी बातचीत से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत मिल सके।
(रिपोर्ट: मनीष कुमार)

No comments: