10 इंच जमीन को लेकर चाचा-भतीजा के बीच 10 साल से चल रहा विवाद खत्म

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा गांव में 10 इंच जमीन को लेकर पिछले 10 वर्षों से चल रहा विवाद मंगलवार को मध्यस्ता केंद्र में सुलझ गया। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को खत्म करने का फैसला लिया। 

बताया गया कि पड़वा वार्ड छह निवासी डोमी मंडल का अपने चाचा अगमलाल मंडल से मात्र 10 इंच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज था। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित मध्यस्ता केंद्र में हुई पहली बैठक में ही दोनों पक्षों ने समझौता कर विवाद समाप्त कर दिया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी शाह ने बताया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक "मध्यस्ता राष्ट्र के लिए" अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लंबित विवादों को आपसी बातचीत से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत मिल सके।

(रिपोर्ट: मनीष कुमार)

10 इंच जमीन को लेकर चाचा-भतीजा के बीच 10 साल से चल रहा विवाद खत्म 10 इंच जमीन को लेकर चाचा-भतीजा के बीच 10 साल से चल रहा विवाद खत्म Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.