विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को मधेपुरा में लायंस क्लब फेमिना के सदस्यों ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम शिवा हॉस्पिटल, मधेपुरा में किया गया.
पर्यावरण संरक्षण के लिए के गए पौधरोपण के अवसर पर लायंस क्लब फेमिना के सदस्यों ने कहा कि पेड़-पौधे पृथ्वी पर मानव तथा अन्य जीव-जंतुओं के लिए जीवन का मूल हैं. इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है.
कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा प्रत्येक मानव का कर्त्तव्य होना चाहिए. हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगा कर ही पृथ्वी और पर्यावरण को बचा सकते हैं. हमें अन्य अवसरों पर भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए.
मौके पर लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष अग्रणी घोष, सचिव अनीता कुमारी, सारिका कुमारी, आरती घोष, रिंकू सिंह, उर्मिला अग्रवाल आदि उपस्थत थे.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 06, 2025
Rating:

No comments: