घटना रविवार की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घायल किशोरी की पहचान धरहरा गांव निवासी मो. सलीम की पुत्री असमीन खातून के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, घटना के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। किशोरी के पिता मो. सलीम घर के एक कमरे में सोए हुए थे, जिसकी बाहर से कुंडी लगाकर बदमाशों ने खिड़की से गोली चला दी। गोली असमीन खातून को कमर के नीचे बाईं जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल लड़की को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मुकेश पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा के हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. पांडे के अनुसार, गोली लड़की के बाएं जांघ में लगी थी और स्थिति गंभीर है। घायल के पिता मो. सलीम ने आशंका जताई है कि यह हमला एक पुराने भूमि विवाद को लेकर किया गया। उनके मुताबिक, बदमाश उनकी हत्या के इरादे से आए थे, लेकिन गलती से उनकी बेटी को गोली लग गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायल मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जाएग.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2025
Rating:


No comments: