50-50 हजार के दो कुख्यात इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो से 50-50 हजार के इनामी दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं । गिरफ्तार आरोपी हत्या, लूट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में वांछित थे। 

 इन आरोपियों की गिरफ्तारी से जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बता दें कि 50 हजार के इनामी शातिर आरोपी संतन यादव को भर्राही वार्ड संख्या 3 से गिरफ्तार किया गया है। संतन यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ भर्राही व अरार थाने में हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने और नशीले पदार्थों की तस्करी समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि धीरज कुमार, तकनीकी शाखा से पुअनि राजीव कुमार व विकास कुमार मिश्रा शामिल थे। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में संतन यादव की गिरफ्तारी हुई है । 

वहीं दूसरी ओर जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से जिले के टॉप-10 में शुमार कुख्यात रामकुमार पासवान को भी पुलिस ने टोका जीवछपुर गांव से गिरफ्तार किया है। इस पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। रामकुमार हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लम्बे समय से वांछित था। पुलिस के मुताबिक इसकी गिरफ्तारी टोका पेट्रोल पंप के पास से गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

50-50 हजार के दो कुख्यात इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 50-50 हजार के दो कुख्यात इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.