खेल महोत्सव के आयोजक खुरहान पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पुत्र व उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह लगातार आयोजन का मुआयना कर रहे हैं। मुरारी प्रताप ने बताया कि 23 मई को आयोजित होने वाली खेल महोत्सव का शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। जिसमें कोसी रेंज के डीआईजी, जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे। जबकि आयोजन के समापन पर 25 मई को आतंकवाद निरोधक दस्ता के अध्यक्ष एमएस विट्ठा व मुख्यमंत्री के सलाहकार सह पूर्व आईएएस मनीष वर्मा, सांसद
दिनेश चंद्र यादव, विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, दिल्ली के कई विधायक सहित कई राजनेता शिरकत करेंगे।
मुरारी प्रताप सिंह ने बताया कि अनुमंडल स्तरीय खेल महोत्सव में करीब 4000 छात्र-छात्राएं विभिन्न विधाओं में शामिल होंगे। जिसे आयोजक की ओर से खेल ड्रेस, स्कूल बैग आदि सहित विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को अच्छा उपहार और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल शिक्षकों को भी आयोजन की ओर से ट्रैक सूट आदि दी जाएगी। मालूम हो कि खुरहान खेल महोत्सव में अनुमंडल क्षेत्र के कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसे विभिन्न प्रकार की अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इस आयोजन में एथलेटिक्स के 10 विधा में खेल का आयोजन होगा, जबकि दलीय विधा में चार तरह की खेलों का आयोजन होगा। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि खेल महोत्सव के सफल संचालन के लिए जायजा लिया गया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

No comments: