मृतक की पहचान ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के करहरा निवासी रामटहल दास (37) के रूप में हुई। साथी शिक्षक रविरंजन कुमार ने बताया कि स्कूल में 12.30 बजे छुट्टी होने के बाद रामटहल दास और वे साथ ही आ रहे थे। लालपुर में सामने से आ रहे एक बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने बाइक पर पीछे बैठे रामटहल दास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर ही रामटहल दास की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रामटहल दास तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बचपन से वह उदा ठाकुरबाड़ी में रहता था। वहीं से पढ़ाई भी किया। TRE-1 में वह हिंदी विषय का शिक्षक बने थे । शंकरपुर प्रखंड के सोनवर्षा हाई स्कूल में कार्यरत थे । घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2025
Rating:



No comments: