किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के दबाव में जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर अनशन कर रहे छात्र नेता एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार समेत युवा शक्ति नेता सौरव यादव और आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली को गिरफ्तार कर अचानक 3 बजे मधेपुरा सदर पुलिस के द्वारा दल बल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, किंतु मनीष कुमार ने कहा कि मधेपुरा पुलिस अगर जेल भी भेजती है, अनशन जेल में भी जारी रहेगा. अनशनकारी छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में छात्र युवा नेताओं में खलबली मच गई और देखते ही देखते मधेपुरा थाना में छात्र नेताओं की भीड़ लग गई. प्रशासन ने सूझबूझ से काम लेते हुए एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार को थाने से बेल पर रिहा किया किया. वहीं छात्र नेता अरमान अली और सौरव यादव को भी पीआर बॉन्ड भरवा कर रिहा किया.
थाने से रिहा हुए हुए अनशनकारी मनीष कुमार ने कहा कि अनशन जारी रहेगा, वहीं सौरभ यादव और अरमान अली ने साफ़ तौर पर कहा कि कुलपति तालिबानी शासन के दम पर विश्वविद्यालय को चलाना चाह रहे हैं. छात्रों से मिलने के बजाय हम लोगों को पुलिस से गिरफ्तार करवाते हैं जो बिल्कुल ही गैरसंवैधानिक है.
वहीं छात्र नेता मनीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं छात्र युवा नेताओं की सक्रियता से या आंदोलन आज खत्म होने से बचा या आंदोलन अब तक बीसीए छात्रों के मुद्दा पर चल रहा था किंतु अब पूर्व के सारे मुद्दे समाहित किए जाएंगे और कुलपति हटाओ बीएनएमयू बचाओ आंदोलन के तौर पर आंदोलन चलाया जाएगा. अनशन पर बैठे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कुछ समय के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनशन स्थल पर बैठे छात्रों को हटाने का काम करने लगा और उनके द्वारा लगाए गए टेंट को भी हटने लगा किंतु युवा नेता हर्षवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा मोर्चा संभालते हुए आंदोलन को आगे बढ़ने का काम किया गया.
युवा नेता हर्षवर्धन सिंह राठौड़ खुद धरना पर बैठ गए और उन्होंने कहा कि या लड़ाई अब न सिर्फ छात्रों का है बल्कि आंदोलन अब मधेपुरा के आम आवाम को आगे आकर के सड़क पर आंदोलन करनी होगी और यह मानसिक रूप से और अस्वस्थ कुलपति को हटाए जाने के बाद ही यह विश्वविद्यालय सुरक्षित बच पाएगा. आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के छात्रविंग एएसएपी के प्रदेश प्रभारी आसिफ अली ने कहा कि पूरे बिहार में आम आदमी पार्टी के छात्र रोड युवा इकाई के द्वारा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के तानाशाह कुलपति के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा और जब तक या कुलपति हटेंगे नहीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बहुत जल्द राज्यपाल से मुलाकात का इनके सारी काली करतूत को दिखाया जाएगा.
वहीं आम आदमी पार्टी के युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने कहा कि कुलपति अगर छात्रों के बीच आकर छात्रों की मांग पूरा नहीं करेंगे यह आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर अनशन पर बैठे बीसीए छात्र आलोक कुमार, सानू कुमार, ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के प्रभात रंजन, भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, युवा कांग्रेस के निरंजन सरकार, सुमित यादव, रौनक कुमार सिंह, सौरभ सिंह, सूरज कुमार, मनीष यादव, राजकुमार, सौरभ राज सिंह, निखिल कुमार, प्रतीक वर्मा, शिवम झा आदि मौजूद थे.

No comments: