बाइक और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, एक रेफर

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के गुड़िया पुल से करीब 500 मीटर पूरब ईंट उद्योग के पास रविवार शाम चार बजे बाइक और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक ऋतिक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठे जीवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.दोनों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कुमारखंड सीएचसी पहुंचाया.ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवीन कुमार भारती ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया. जीवन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया.

मृतक (फ़ाइल फोटो)

ऋतिक कुमार की उम्र करीब 22 साल थी. वह कुमारखंड थाना क्षेत्र के गुड़िया वार्ड 13 निवासी नरेश मुखिया का बेटा था. रविवार को वह अपने गांव के ही जीवन कुमार को बाइक पर बैठाकर मधुबनी की ओर जा रहा था.जैसे ही वह गुड़िया स्थित ईंट उद्योग के पास पहुंचा, सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई.दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना की जानकारी मिलते ही कुमारखंड थाना के दरोगा गणेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.जांच में पता चला कि घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र में हुई है. इसके बाद सूचना श्रीनगर थाना को दी गई.श्रीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र नारायण ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को अस्पताल भेजा गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

बाइक और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, एक रेफर बाइक और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, एक रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.